CVC और CIC की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री ने बुलायी अहम बैठक

नयी दिल्लीः आज मुख्य सूचना आयोग और केन्द्रीय सतर्कता आयोग के प्रमुख पदों पर नियुक्ति को लेकर फैसला लिया जा सकता है.नरेंद्र मोदी की सरकार पर सीआईसी और सीवीसी के प्रमुख पदों पर नियुक्ती को लेकर विपक्ष हमेशा से हमले करता रहा है. कई बैठकों के बाद भी इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति नहीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:41 AM

नयी दिल्लीः आज मुख्य सूचना आयोग और केन्द्रीय सतर्कता आयोग के प्रमुख पदों पर नियुक्ति को लेकर फैसला लिया जा सकता है.नरेंद्र मोदी की सरकार पर सीआईसी और सीवीसी के प्रमुख पदों पर नियुक्ती को लेकर विपक्ष हमेशा से हमले करता रहा है. कई बैठकों के बाद भी इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति नहीं की जा सकी.

प्रधानमंत्री ने यह बैठक बुलायी है इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अरूण जेटली के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्ल‍िकार्जुन खड़गे के साथ- साथ कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे.

इससे पहले भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली चयन समिति की बैठक में इन पदों पर नियुक्ति के लिए मंथन किया जा चुका है लेकिन इन महत्वपूर्ण पदों पर किसकी नियुक्ति की जाए इस पर फैसला नहीं हो पाया. पिछली बैठक के बाद ही खबरें छन कर आ रही थी कि दोनों महत्वपूर्ण पदों पर होने वाली नियुक्ति के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद तकरीबन नौ महीने से खाली पड़ा है और सीआईसी प्रमुख राजीव माथुर का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इन दोनों महत्वपूर्ण पदों के अलावा तीन सूचना आयुक्तों का पद भी खाली पड़ा है. सूचना का अधिकार कानून के आधार पर सीआईसी में एक मुख्य सूचना आयुक्त और दस सूचना आयुक्त की नियुक्ति होती है. संभव है कि आज होने वाली बैठक में इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए नाम जाहिर किये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version