पत्नी ने पति की हत्या कर शौचालय में दफनाई लाश, 8 महीने बाद हुआ खुलासा
ग्वालियर: आठ महीने बाद एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने पति की क्रूरतापूर्वक हत्या की, फिर उसकी लाश को प्लास्टिक में बंद कर शौचालय के नीचे टंकी में दफन कर दिया. इस घटना की किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई और मामला वहीं दब गया. अचानक आठ महीने […]
ग्वालियर: आठ महीने बाद एक ऐसे हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने पति की क्रूरतापूर्वक हत्या की, फिर उसकी लाश को प्लास्टिक में बंद कर शौचालय के नीचे टंकी में दफन कर दिया. इस घटना की किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई और मामला वहीं दब गया.
अचानक आठ महीने बाद महिला के अंदर अपराधबोध जागा और उसने रविवार को माधवगंज थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. उक्त महिला का नाम संतो बाई बताया जा रहा है. प्रताड़ना से तंग आकर संतो ने अपने पति (सुरेश गोस्वामी) की हत्या कर दी थी और उसे शौचालय के नीचे दबा दिया था.
महिला ने सबसे पहले इस बात की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद उसने अपने बेटे को भी इस बारे में बताया और वह जगह भी बताई जहां उसके पिता को दफन किया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शौचालय की खुदाई करवाई. शौचालय के नीचे दबी टंकी को निकालने में पुलिस को तीन घंटे का समय लगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.