गोमांस विवाद पर नजमा का बयान, बहुसंख्यकों की भावना का भी हो सम्मान
नयी दिल्ली : केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने गोमांस विवाद पर अपनी राय रखते हुए कहा कि देश में बहुसंख्यकों की भावनाओं का भी सम्मान होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए उसने सिर्फ अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण किया. नजमा ने कहा, जिंदगी में मेरा एक […]
नयी दिल्ली : केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने गोमांस विवाद पर अपनी राय रखते हुए कहा कि देश में बहुसंख्यकों की भावनाओं का भी सम्मान होना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए उसने सिर्फ अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण किया. नजमा ने कहा, जिंदगी में मेरा एक सिद्धांत है कि मुझे किसी दूसरे की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए. आपने अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं के बारे में बात की.
क्या हमें बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के बारे में नहीं सोचना चाहिए. वह यहां सेंट्रल वक्फ भवन के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. इस दौरान उनसे कुछ राज्यों में गौमांस पर प्रतिबंध के संदर्भ में सवाल पूछा गया था.
मंत्री ने कहा कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी गाय के लिए खास भावनाएं हैं और बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का भी सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा, आखिरकार खाने में क्या है? आप कुछ भी खा सकते हैं. परंतु अगर एक चीज खाने से आपको रोका जाता है तो आपको आहत क्यों महसूस करना चाहिए? दूसरों की भावनाओं को आहत करके आप इसे खाते हैं तो यह उचित नहीं है. मेरा यह मानना है.
नजमा ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व की सरकार ने हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं के बारे में बात की. परंतु हमें अपने पडोसी की भावनाओं के बारे में भी बात करनी चाहिए.