मोदी की बांग्लादेश यात्रा से पहले राष्ट्रपति ने दी भूमि सीमा समझौते को मंजूरी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली बांग्लादेश यात्रा से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत बांग्लादेश भूमि सीमा समझौते से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी. इससे भारत को अपने पडोसी देश के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. संसद के सूत्रों ने आज […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली बांग्लादेश यात्रा से पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत बांग्लादेश भूमि सीमा समझौते से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी. इससे भारत को अपने पडोसी देश के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.
संसद के सूत्रों ने आज बताया कि राष्ट्रपति ने संविधान संशोधन (100वां संशोधन) विधेयक 2015 को 28 मई को अपनी मंजूरी दे दी है, इससे 1974 की भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा संधि को अमली जामा पहनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया. इस बारे में गजट अधिसूचना भी जारी हो गयी है.
1974 के इस समझौते पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान ने हस्ताक्षर किये थे. पिछले महीने भारत में संसद द्वारा इसकी पुष्टि किये जाने के लगभग तत्काल बाद बांग्लादेश की संसद ने भी इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी थी.
इस ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक से भारत और बांग्लादेश के बीच सीमांकन और कुछ बस्तियों एवं भूमि क्षेत्रों के आदान-प्रदान का रास्ता साफ हो गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह जून को दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर जाने वाले हैं.