बाबा अंबेदकर का जातिवाद को खत्म करने का सपना आज भी अधूरा हैः राहुल गांधी
महूः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जातिवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि हमें जातिवाद को जड़ से उखाड कर फेंकना होगा. उन्होंने कहा कि जातिवाद खत्म करने का अंबेडकर का सपना अब भी अधूरा है. डॉ भीम राव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनके जन्मस्थान महू में एक सभा को संबोधित करते हुए […]
महूः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जातिवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि हमें जातिवाद को जड़ से उखाड कर फेंकना होगा. उन्होंने कहा कि जातिवाद खत्म करने का अंबेडकर का सपना अब भी अधूरा है.
डॉ भीम राव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनके जन्मस्थान महू में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में जातिवाद से कोई नहीं बच सकता. उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से भाजपा पर वार करते हुए कहा कि हमारी लडाई किसी खास वर्ग को अधिकार न देकर सबको अधिकार देने की है. जबतक उसे अधिकार से दूर रखा जाएगा देश प्रगति नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि जातिवाद को मिटाने का बाबा अंबेदकर का सपना आज भी अधूरा है. उनके सपनों को पूरा करना हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि एक हाथ में सत्ता होने से जातिवाद को बढावा मिलता है. उन्होंने वहां दलित छात्रों के ग्रुप पर बैन लगाने के मामले को भी गलत बताया. उन्होंने यहां के युवाओं से अपील किया कि अब आपलोग जातिवाद के खिलाफ चुप न रहें. वे दीवार अब टूट जानी चाहिए जो हमें अंबेदकर के सपनों से दूर रखते हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिन की यात्रा पर यहां पहुंचे और भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी डॉ. भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंच कर इस दलित मसीहा के भव्य स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेता थे.
अंबेडकर के जन्मस्थान महू की राहुल की यात्रा के साथ ही अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर सालभर चलने वाले कांग्रेस के समारोह की शुरुआत हो रही है. इसे कांग्रेस द्वारा दलितों तक अपनी पहुंच बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.पहले मिलिटरी हेड क्वार्टर ऑफ वार के रुप में चर्चित महू को 2003 में नया नाम डॉ. अंबेडकर नगर दिया गया.