गिलगिट और बालटिस्तान में चुनाव पर भारत ने जताया कड़ा विरोध
नयी दिल्ली : पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित और बालटिस्तान में पाकिस्तान की ओर से 8 जून को चुनाव कराये जाने की घोषणा का भारत ने कड़े शब्दों में विरोध किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि भारत के अभिन्न अंगों पर पाकिस्तान चुनाव करवाकर वहां अपने जबरन और अवैध […]
नयी दिल्ली : पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित और बालटिस्तान में पाकिस्तान की ओर से 8 जून को चुनाव कराये जाने की घोषणा का भारत ने कड़े शब्दों में विरोध किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि भारत के अभिन्न अंगों पर पाकिस्तान चुनाव करवाकर वहां अपने जबरन और अवैध कब्जे पर पर्दा डालना चाहता है.
प्रवक्ता ने कहा कि भारत का रुख स्पष्ट है. गिलगित और बालटिस्तान क्षेत्र सहित समूचा जम्मू-कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा, ‘गिलगित बालटिस्तान एम्पावरमेंट ऐंड सेल्फ गवर्नमेंट ऑर्डर’ के तहत गिलगित और बालटिस्तान में आठ जून को हो रहा चुनाव पाकिस्तान द्वारा उनपर अपने जबरन और अवैध कब्जे को छद्म आवरण देने की कोशिश है.’
प्रवक्ता ने कहा है, ‘क्षेत्र के लोगों को उनका राजनीतिक अधिकार दिये जाने से इनकार किये जाने और इन क्षेत्रों को कब्जाने की पाकिस्तान की कोशिशों से हम चिंतित हैं. पाकिस्तान के संघीय मंत्री का गिलगित और बालटिस्तान का गवर्नर भी होना अपनी कहानी आप कह रहा है.’
स्वरुप ने अपने बयान में उल्लेख किया कि हालिया समय में इस क्षेत्र के लोगों के बीच जातीय संघर्ष दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान की कब्जा करने वाली नीतियों के कारण वहां लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.