बिहार के पुलिस वाले ने ACB ज्वाइन करने से किया इनकार
नयी दिल्ली/पटनाः बिहार के डीएसपी संजय भारती ने दिल्ली में एसीबी ( एंटी करप्शन ब्यूरो) ज्वाइन कर ने से इनकार कर दिया है. बाकि के पांच पुलिस वालों ने समय से पहले ही ऑफिस ज्वाइन कर लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो में बिहार के छह पुलिस वालों को जगह मिली है. एसीबी को लेकर उपराज्यापाल और […]
नयी दिल्ली/पटनाः बिहार के डीएसपी संजय भारती ने दिल्ली में एसीबी ( एंटी करप्शन ब्यूरो) ज्वाइन कर ने से इनकार कर दिया है. बाकि के पांच पुलिस वालों ने समय से पहले ही ऑफिस ज्वाइन कर लिया. एंटी करप्शन ब्यूरो में बिहार के छह पुलिस वालों को जगह मिली है.
एसीबी को लेकर उपराज्यापाल और मुख्यमंत्री के बीच मतभेद जारी है. बिहार में एंटी करप्शन ब्यूरो के इन छह अफसरों के कार्य से प्रभावित होकर अरविंद केजरीवाल ने इन्हें जगह दी. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश से भी 13 पुलिस वाले मांगे थे लेकिन राज्य पुलिस ने अफसरों की कमी बताकर दिल्ली को पुलिस देने से इनकार कर दिया.
एसीबी को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल कोई कसर नहीं छोड़ रहे लेकिन उपराज्यपाल इस पर अपना नियंत्रण बताकर कोई भी नया बदलाव करने या दूसरे राज्यों से पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति के लिए उनकी सहमति लेने को कहा है. अब उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच जारी रस्साकसी को लेकर नये नियुक्त पुलिस वाले परेशान है.राज्यपाल के नयी रिलीज में एसीबी पर उनके नियंत्रण को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देना चाह रही है. केंद्र उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा. खबरों की मानें तो दिल्ली सरकार केंद्र के दखल को लेकर गैर भाजपा राज्यों के साथ संपर्क में है.