नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिभाओं को सलाम करनेवालों में इंटरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल हमेशा आगे रहा है. इसी क्रम में इस बार गूगल ने सबसे बड़ा धमाका करते हुए दिल्ली के कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एक छात्र को 93 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है.
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के मुताबिक, इसके छात्र हिमांशु जिंदल को 93 लाख रुपये सालाना पैकेज के साथ 125 गूगल स्टॉक ऑफर किये गये हैं. यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यहां के किसी भी छात्र को मिला अब तक का यह सबसे बड़ा ऑफर है. इससे पहले पिछले साल एक छात्र को 58 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला था.
कौन हैं हिमांशु जिंदल : पंजाब के मनसा के रहनेवाले जिंदल ने इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अगस्त में लिखित परीक्षा दी, जिसमें उनके साथ सात छात्रों को गूगल ने चयनित किया. बाद में जिंदल ने गूगल के बेंगलुरु ऑफिस में इंटरव्यू के चार राउंड पास किये.
इंटरव्यू में मुख्यत: कोडिंग, टेक्निकल व डिजाइन से संबंधित सवाल थे. जिंदल ने कहा, मैंने सारे सवालों के उत्तर अच्छे से दिये, फिर भी 13 सितंबर को परिणाम आने तक मुझें सलेक्ट होने का भरोसा नहीं था. बीटेक डिग्री के मई, 2014 में पूरा होने के बाद हिमांशु अक्तूबर, 2014 में गूगल के अमेरिका स्थित ऑफिस में ज्वाइन करेंगे. कंप्यूटर इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष में पढ़ रहे 21 वर्षीय हिमांशु इस ऑफर से सातवें आसामान पर हैं. उनका कहना है कि मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि गूगल जैसी कंपनी ने मुझें यह ऑफर दिया है. मैंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था.