देशभर में बदल रहा है मौसम का मिजाज, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहावना

नयी दिल्लीः देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों के लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं. रांची में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. एक दिन में अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेसि की गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:55 AM

नयी दिल्लीः देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों के लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं. रांची में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. एक दिन में अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेसि की गिरावट दर्ज की गयी.

न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजधानी में करीब 15 मिमी बारिश का पूर्वानुमान किया है. मंगलवार को राजधानी में दिन भर आकाश में बादल छाया रहा. हवा की तेज गति के कारण तापमान नहीं चढ़ा.
विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेसि के बीच रहेगा. इसी बीच प्री मॉनसून बारिश भी शुरू हो जायेगी. इस दौरान आद्र्रता 21 से 74 प्रतिशत के बीच हो सकती है. हवा की गति आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बिहार में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है कुछ दिनों पहले वहां हल्की बारिश हुई और मौसम सुहावना हो गया.
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम खुशगवार हो गया है. दिल्ली वालों को अब गरमी से राहत मिल रही है. दिल्ली और एनसीआई के इलाको में ठंडी हवा और हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बार गरमी ने लोगों को खूब तंग किया. गरमी के कारण पानी और बिजली की भी किल्लत हुई.
दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को घरों से बाहर आकर बारिश का आनंद लेते देखा गया. यह मानसून आने से पहले की आहट है. लोग इस तरह के मौसम से काफी खुश है. गरमी ने लोगों को परेशान कर रखा था. दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. घर में भी उमस और गरमी ने हालत खराब कर रखी थी. कई जरूरी काम उन्हें शाम में या रात में करने पड़ते थे.

Next Article

Exit mobile version