ताजमहल विश्व टॉप एतिहासक स्थलों में तीसरे स्थान पर
नयी दिल्लीः ताजमहल की चर्चा ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में होती है. विदेशों से ताजमहल को देखने आने वालों की सख्या में दिन ब दिन बढोत्तरी हो रही है. ताजमहल की लोकप्रियता को देखते हुए एक ट्रेवल वेबसाइट ने दुनिया भर के पर्यटकों ने विश्व के तीन शीर्ष एतिहासिक स्थलों में ताजमहल […]
नयी दिल्लीः ताजमहल की चर्चा ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में होती है. विदेशों से ताजमहल को देखने आने वालों की सख्या में दिन ब दिन बढोत्तरी हो रही है.
ताजमहल की लोकप्रियता को देखते हुए एक ट्रेवल वेबसाइट ने दुनिया भर के पर्यटकों ने विश्व के तीन शीर्ष एतिहासिक स्थलों में ताजमहल को शामिल है.ट्रिप अडवाइजर के 2015 ट्रैवलर्स चॉइस अट्रैक्शन अवॉर्ड्स के अनुसार शीर्ष ऐतिहासिक स्थलों में ताज महल को तीसरा स्थान मिला है
शीर्ष दो स्थलों पर क्रमश: पेरू के माचू पिचू एवं कम्बोडिया के अंगकोर वाट को रखा गया है. ट्रिप अडवाइजर की मुख्य विपणन अधिकारी बारबरा मैसिंग ने कहा कि ट्रैवलर्स चॉइस के ऐतिहासिक स्थलों की सूची दुनिया के ऐसे प्रख्यात स्थल है जो ट्रिप अडवाइजर समुदाय के लिए अनिवार्य रूप से देखने वाले आकर्षण हैं।
मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी मुमताज महल की याद में आगरा में बनवाया गया सफेद संगमरमर का यह मकबरा शाश्वत प्रेम का प्रतीक है. ताजमहल को 1983 में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल का दर्जा प्रदान किया गया. ताज महल में प्रति वर्ष 20 से 40 लाख पर्यटक आते हैं जिनमें दो लाख से ज्यादा विदेशी होते हैं