आईबी ने किया खुलासा, 35 रैडिकल जिहादी अभी भी भारत में कर रहे हैं आईएस के लिए बहाली

नयी दिल्लीः भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. इसमें कहा गया है कि लगभग 11 भारतीयों ने अबतक आतंकी संगठन आईएस ज्वाइन किया है. एक अंग्रेजी अखबार मेल टुडे मे छपी खबर के अनुसार इन 11 लोगों में चार युवक महाराष्ट्र के कल्याण से है जिसमें से एक एनआईए की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:10 AM

नयी दिल्लीः भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है. इसमें कहा गया है कि लगभग 11 भारतीयों ने अबतक आतंकी संगठन आईएस ज्वाइन किया है. एक अंग्रेजी अखबार मेल टुडे मे छपी खबर के अनुसार इन 11 लोगों में चार युवक महाराष्ट्र के कल्याण से है जिसमें से एक एनआईए की हिरासत मे है. इतना ही नहीं भी भी कई ऐसे लोग है जो आईएस में लोगों की बहाली के लिए काम कर रहे हैं.

आईएस में शामिल पांच भारतीय इराक और सिरिया में चल रहे युद्ध में मौत हो चुकी है. जबकि पांच अन्य अब भी आईएस की तरफ से सीरिया में लड़ रहे हैं. मारे गये लोगों में फैज मसूद, सहीम फारुख टंकी, प्रतिबंधित आतंकी सगंठन सिमी का आतंकी अब्दुल कादिर और सुल्तान अरमार के नाम शामिल हैं। इन सभी के साथ- साथ हनीफ वसीम की भी सीरिया में मारे जाने की खबर है.

जितने लोग आतंकी संगठन आईएस में भरती हुए उनमें से 5 भारतीय खाड़ी देशों मे रह रहे थे और यही से वह आतंकी संगठनों के प्रभाव में आते गये. हालाकि अभी खुफिया एजेंसियों ने सिर्फ चार युवकों की पहचान की है जिनमें अमन नईम, सलीफ फारुख टंकी, अरीब मजीद और फहाद तनवीर शेख का नाम शामिल है. खुफिया रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि कई भारतीय जो आईएस के लिए काम कर रहे हैं अब भारत आना चाहते हैं लेकिन वह वापसनहीं आ पा रहे इनमें से एक युवक का भी जिक्र किया गया है जिसने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहा.

इस खुफिया रिपोर्ट को संसद में पूछ गये सवाल के बाद तैयार किया था लेकिन रिपोर्ट के खुफिया होने के कारण इस सार्वजनिक नहीं किया गया. इन खबरों के साथ आईबी ने एक और हैरान करने वाली खबर दी है कि पूरे देश में अभी भी 35 रैडिकल जिहादी कई मेट्रो शहर के साथ कई अन्य शहरों में भी आईएस के लिए बहाली का काम कर रहे हैं. आईबी इन लोगों पर कड़ी नजर रख रही है.

Next Article

Exit mobile version