राम मंदिर नहीं बनने पर ज्वालामुखी की तरह फूटेगा भक्तों का गुस्सा : विनय कटिहार

नयी दिल्ली : बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे को ज्यादा दिनों तक टाला नहीं जा सकता है. देश के आर्थिक विकास की तरह ही राम मंदिर मुद्दा भी एक अहम मुद्दा है. विनय कटियार ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:35 AM

नयी दिल्ली : बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे को ज्यादा दिनों तक टाला नहीं जा सकता है. देश के आर्थिक विकास की तरह ही राम मंदिर मुद्दा भी एक अहम मुद्दा है. विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर को लेकर हिंदुओं की भावनायें जुड़ी है. राम मंदिर नहीं बनने से लोगों का गुस्सा ज्वालामुखी की तरह फूट सकता है. ज्यादा दिनों तक राम मंदिर के मुद्दे को टालने से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

कटियार ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे को सुलझाना अति आवश्‍यक है. जितना देश का आर्थिक विकास जरूरी है उतना ही राम मंदिर का बनना भी जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना सरकार को बातचीत करके साथ ही इसमें कानून का सहारा लेकर मंदिर का निर्माण करवाना चाहिए.

आपको बता दें कि राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि इसके लिए 370 सीटों की जरूरत है. गृह मंत्री राजनाथ ने इस मामला पर कहा था कि सरकार इस मामले में कोई कानून लाने का तब तक नहीं सोच सकती क्योंकि एनडीए को राज्यसभा में बहुमत नहीं प्राप्त है.

कटियार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबरी मसजिद एक्शन कमेटी के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि यह भाजपा की सोची समझी रणनीति है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पेडिंग है.

Next Article

Exit mobile version