अब मेट्रो सिटी की गिनती में जयपुर भी हुआ शामिल
जयपुर : पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अब मेट्रो सिटी के नाम से भी जाना जायेगा. आज से जयपुर में मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया गया. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो के परिचालन कीशुरुआतकी. जयपुर इसके लिए बहुत पहले से इंतजार कर रहा था. सालों […]
जयपुर : पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अब मेट्रो सिटी के नाम से भी जाना जायेगा. आज से जयपुर में मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया गया. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर मेट्रो के परिचालन कीशुरुआतकी. जयपुर इसके लिए बहुत पहले से इंतजार कर रहा था. सालों से जयपुर मेट्रो का सपना देख रहा था और आज यह सपनापूराहो गया.
मेट्रो को फूलों से पूरी तरह सजाया गया था. फिलहाल यहां दो मेट्रो ट्रेन चलेगी, जिसके लिए आधा दर्जन से ज्यादा ड्राइवरों की टीम तैयार की गयी है. इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ महापौर निर्मल नहाटा, नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, यूडीएच के एसीएस अशोक जैन और सीएमडी निहालचंद गोयल समेत कई लोग मौजूद थे.
मेट्रो के परिचालन के साथ ही इसका शुरुआती किराया 5 रुपये से लेकर 15 रूपये तक होगा. यह किराया स्टेशन के आधार पर होगा पहले स्टेशन से लेकर दूसरे स्टेशन तक का किराया 5 रुपया, तीसरे स्टेशन से पांचवे स्टेशन तक का किराया 10 रुपया और छठे स्टेशन से लेकर आठवें स्टेशन तक का किराया 15 रुपया तक किया गया है. मेट्रो सुबह 6.45 मीनट से लेकर रात के 9 बजे तक चलेगी