बिहार चुनाव की रणनीति को लेकर दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी और सहयोगी दलों की बैठक
नयी दिल्ली : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने दिल्ली के आधिकारिक आवास पर बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के साथ मंगलवार को बैठक की. ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में बिहार से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय, सुशील […]
नयी दिल्ली : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने दिल्ली के आधिकारिक आवास पर बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के साथ मंगलवार को बैठक की.
ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में बिहार से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय, सुशील कुमार मोदी, प्रदेश संगठन के नेता नागेन्द्र समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इसके अलावा ये पहली बार है जब बिहार चुनाव के मुद्दे पर भाजपा के साथ ही एनडीए के बिहार में सहयोगी अन्य सभी दलों को भी इस बैठक में शामिल किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा भी शामिल हुए.
ऐसा अंदाजा है कि इस बैठक में बिहार के ताजा राजनीतिक समीकरणों पर बातचीत हुई और आने वाले विधानसभा चुनाव की रुपरेखा पर विचार किया गया. इसके अलावा एनडीए के नेता बिहार की चुनावी जंग के लिए रूपरेखा पर भी चर्चा की. सूत्रों के अनुसार इस चर्चा में बिहार चुनाव के लिए तय किये जाने वाले मुद्दों और किसानों, युवाओं और राज्य में बढ़ते आपराधिक ग्राफ को भी चुनावी मुद्दों में शामिल करने की बात हुई है.
बिहार में पार्टी की नजर लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी और जेडीयू के जनता परिवार के जरिये होने वाले गठजोड़ पर भी बनी हुई है और इसके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव में भाजपा का समर्थन करेंगे या इसमें शामिल होंगे या नहीं, इन मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा की गयी. मांझी आज ही ये बयान दे चुके हैं कि वे नीतीश कुमार को किसी कीमत पर फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. हालांकि, उन्होंने अपने भाजपा में शामिल होने पर अभी कोई सहमति या असहमति नहीं दी है.