अब नेस्ले का एक और उत्पाद विवाद में आया, मिल्क पाउडर में मिले जिंदा लार्वा

कोयंबटूर : मशहूर मैगी नूडल्स के सुरक्षा मानकों को लेकर कई राज्यों में मुश्किलों का सामना कर रहे नेस्ले इंडिया के लिए एक नई मुसीबत पैदा हो गई है. राज्य की एक एजेंसी द्वारा इनके मिल्क पाउडर के नमूने का प्रारंभिक परीक्षण करने पर इसमें कथित तौर पर जीवित लारवा (डिम्ब) पाया गया है. ड्रग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 4:28 PM

कोयंबटूर : मशहूर मैगी नूडल्स के सुरक्षा मानकों को लेकर कई राज्यों में मुश्किलों का सामना कर रहे नेस्ले इंडिया के लिए एक नई मुसीबत पैदा हो गई है. राज्य की एक एजेंसी द्वारा इनके मिल्क पाउडर के नमूने का प्रारंभिक परीक्षण करने पर इसमें कथित तौर पर जीवित लारवा (डिम्ब) पाया गया है.

ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (खाद्य सुरक्षा शाखा) ने एक कैब चालक द्वारा खरीदे गए एनएएन प्रो3 मिल्क पाउडर का परीक्षण किया. विभाग के एक खाद्य विश्लेषक की शुरुआती रिपोर्ट में इस नमूने में जिंदा लारवा पाए जाने की बात कही गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि रिपोर्ट में इसे उपभोग के लिहाज से असुरक्षित भी बताया गया क्योंकि इसमें जीवित कीडे मौजूद थे. रिपोर्ट में इसे मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया.

चालक ने परीक्षण के लिए यह नमूना देते हुए दावा किया था कि यह दूध पीने के बाद उसके बच्चे की त्वचा पर एलर्जी हो गई. अधिकारी ने कहा कि वे सरकारी खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला से एक समग्र रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version