यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया
नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया और 8,488 प्रत्याशी साक्षात्कार के लिए चयनित किये गये हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साल फरवरी में यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2015 का आयोजन किया था. रक्षा मंत्रालय के सेवा […]
नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया और 8,488 प्रत्याशी साक्षात्कार के लिए चयनित किये गये हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस साल फरवरी में यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1)-2015 का आयोजन किया था. रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा 8,488 प्रत्याशियों का साक्षात्कार किया जाना है.
इन साक्षात्कारों में चयनित सभी अभ्यर्थियों को जनवरी 2016 से शुरु हो रहे भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (140 वें कोर्स), भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला और एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद (उडान से पूर्व) प्रशिक्षण कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसमें बताया गया है कि इसके अलावा, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में 103 वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुष के लिए) और महिलाओं के 17 वें एसएससी (गैर तकनीकी) का नामांकन अप्रैल 2016 में शुरु होगा, जिसका परिणाम भी साक्षात्कार के आधार पर तय किया जाएगा.
आयोग ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अंतिम परिणाम घोषित किये जाने की तिथि से 15 दिनों के भीतर यूपीएससी के बेवसाइट पर चयनित नहीं होने वाले प्रत्याशियों की अंक तालिका डाल दी जाएगी और 60 दिन तक यह बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगी.यूपीएससी ने यहां अपने परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक सुविधा काउंटर बनाया है.
किसी भी तरह की सूचना या परीक्षा से जुडे स्पष्टीकरण के बारे में अभ्यर्थी कामकाजी दिनों में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक खुद आकर या टेलीफोन नंबर पर फोन कर सूचना प्राप्त कर सकते है..