बेटे की चाह में दो बेटियों को कुएं में डालकर मार डाला
रायपुर : छत्तीसगढ के बालोद जिले में बेटे की चाह में 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की कुएं में फेंक कर मार डाला. बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने दूरभाष पर बताया कि जिले के सुरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फदराडीह गांव में बेटियों माधुरी (नौ वर्ष) और पूजा […]
रायपुर : छत्तीसगढ के बालोद जिले में बेटे की चाह में 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की कुएं में फेंक कर मार डाला. बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने दूरभाष पर बताया कि जिले के सुरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत फदराडीह गांव में बेटियों माधुरी (नौ वर्ष) और पूजा (चार वर्ष) की हत्या के आरोप में पिता चंद्रदेव कोंगेरा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हुसैन ने बताया, पुलिस को जानकारी मिली है कि इस महीने की एक तारीख को चंद्रदेव अपने ससुराल सरेली से साइकिल से अपने गांव फरदाडीह लौट रहा था. इस दौरान उसने रास्ते में अपनी दोनों बेटियों को कुएं में फेंक दिया और अपने गांव चला गया. गांव पहुंचने के बाद चंद्रदेव ने अपने पडोसियों की बताया कि एक व्यक्ति ने उसकी बेटियों का अपहरण करने की कोशिश की तथा जब उसने विरोध किया तब अपहरणकर्ता ने बेटियों को कुएं में धकेल दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रदेव की कहानी पर किसी को यकीन नहीं हुआ और ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी. बाद में पुलिस ने चंद्रदेव से पूछताछ की तब चंद्रदेव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. चंद्रदेव ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियां थी. वह बेटे की चाह में तीसरी संतान लेना चाह रहा था लेकिन उसकी पत्नी ने तीसरी संतान पैदा करने से मना कर दिया. उसने बेटे की चाह में अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर दी.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चियों का शव बरामद कर लिया है तथा चंद्रदेव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.