हरदा : कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में देखते ही गोली मारने के आदेश

हरदा (मप्र) : जिला प्रशासन ने यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर छीपाबढ़ थाने के छीपाबढ एवं खिरकिया के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये हैं. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा ने आज यहां बताया कि हालांकि कल रात में कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 1:01 PM

हरदा (मप्र) : जिला प्रशासन ने यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर छीपाबढ़ थाने के छीपाबढ एवं खिरकिया के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा ने आज यहां बताया कि हालांकि कल रात में कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन एहतियात के तौर पर उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि कल हुई आगजनी एवं पथराव की घटनाओं के संबंध में अभी तक 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं.

वर्मा ने बताया कि यद्यपि क्षेत्र में कल के बाद किसी अप्रिय वारादात की खबर नहीं है लेकिन आज कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जा रही है. मीडियाकर्मियों को भी वहां नहीं जाने दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों सहित लगभग 20 लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन को जिला अस्पताल एवं तीन को इंदौर रैफर किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होशंगाबाद, बैतूल एवं खंडवा के पुलिस बल के अलावा आरपीएफ एवं एसटीएफ के जवानों को भी बुलाकर वहां तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.उल्लेखनीय है कि कल छीपाबढ में एक जानवर के मारे जाने की घटना के बाद दो वर्गों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा उपद्रवियों ने लगभग एक दर्जन मकान दुकानों को आग लगाने के साथ ही पुलिस पर भारी पथराव किया था. इसके बाद प्रशासन ने शाम चार बजे छीपाबढ एवं खिरकिया में कर्फ्यू की घोषणा कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version