गुफरान ने भाजपा के मुस्लिम प्रेम को लेकर आलोचना की

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद गुफरान-ए-आजम ने विधान सभा चुनाव से ठीक पहले मुस्लिम प्रेम उमड़ने पर भाजपा की जमकर आलोचना की है.आजम ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा बताये कि उसने वर्ष 2008 से अब तक मुस्लिमों के लिये क्या किया और आज अचानक उसे उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 2:49 PM

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद गुफरान-ए-आजम ने विधान सभा चुनाव से ठीक पहले मुस्लिम प्रेम उमड़ने पर भाजपा की जमकर आलोचना की है.आजम ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा बताये कि उसने वर्ष 2008 से अब तक मुस्लिमों के लिये क्या किया और आज अचानक उसे उनकी याद क्यों आ गई आजम ने भाजपा द्वारा राजधानी भोपाल में 25 सितंबर को आयोजित कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में 50 हजार मुस्लिमों को टोपी पहनाकर एवं बुरकों में लाये जाने की योजना की भी आलोचना करते हुए कहा कि मुस्लिमों के इस प्रकार के दिखावे की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा कर भाजपा दर्शाना चाहती है कि मुस्लिम उसके साथ हैं.

एक प्रश्न के उत्तर में आजम ने कहा कि उनकी नजरों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि इनमें एक टोपी नहीं पहनकर बुद्धू बना रहा है जबकि दूसरा टोपी पहनकर यह बताने की कोशिश में लगा है कि उससे बड़ा धर्म निरपेक्ष कोई नहीं है. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में आजम ने कहा कि उन्हें वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनाने में भाजपा की कोई भूमिका नहीं थी. उन्होंने बताया कि उन्हें 13 सदस्यों द्वारा चुना गया था, जिनमें नौ कांग्रेस के सदस्य थे जबकि चार भाजपा के थे.

Next Article

Exit mobile version