14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया ने मिजोरम में खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया

एजल: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां एक जनसभा में मिजोरम के लिए आज औपचारिक रुप से खाद्य सुरक्षा योजना शुरु की और कहा कि यह देश के लाखों गरीबों की जरुरतें पूरा करेगी.सोनिया ने रैली में कहा कि यह योजना यह सुनिश्चित करेगी कि लाखों कुपोषित एवं भूखे लोगों को […]

एजल: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां एक जनसभा में मिजोरम के लिए आज औपचारिक रुप से खाद्य सुरक्षा योजना शुरु की और कहा कि यह देश के लाखों गरीबों की जरुरतें पूरा करेगी.सोनिया ने रैली में कहा कि यह योजना यह सुनिश्चित करेगी कि लाखों कुपोषित एवं भूखे लोगों को बिल्कुल सस्ते दाम पर खाद्य सामग्री मिल पाये.

कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में पिछले पांच साल से सफलतापूर्वक प्रशासन चलाने को लेकर लालथनहावला की अगुवाई वाली वाली कांग्रेस सरकार की सराहना की और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने की अपील की.उन्होंने कहा, ‘‘आपकी चिंताओं पर गौर किया जाएगा और आपकी आवाज सुनी जाएगी. ’’ उन्होंने सरछिप जिले के छिंगचिप गांव में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी और भूमि उपयोग मे परिवर्तन की नई नीति के चौथे चरण का उद्घाटन किया.इस बीच, मिजो नेशनल फ्रंट के युवक सदस्यों ने काला शॉल ओढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि केंद्रीय नेता बस चुनाव अभियान के दौरान ही आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें