मुंबई अदालत से भागा इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य
मुंबई: साल 2008 में अहमदाबाद में हुए विस्फोटों के मामले में आरोपी इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य अफजल उस्मानी आज एक विशेष मकोका अदालत से भाग गया जहां उसे आरोप तय करने के लिए लाया गया था.उस्मानी कथित तौर पर सूरत में अनेक ठिकानों पर बम विस्फोट की कोशिशों में भी शामिल था. उस्मानी को 18 […]
मुंबई: साल 2008 में अहमदाबाद में हुए विस्फोटों के मामले में आरोपी इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य अफजल उस्मानी आज एक विशेष मकोका अदालत से भाग गया जहां उसे आरोप तय करने के लिए लाया गया था.
उस्मानी कथित तौर पर सूरत में अनेक ठिकानों पर बम विस्फोट की कोशिशों में भी शामिल था. उस्मानी को 18 अन्य आरोपियों के साथ नवी मुंबई की तलोजा केंद्रीय जेल से महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम(मकोका)अदालत लाया गया था. सूत्रों ने बताया कि वह शौचालय जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर भाग गया. उसकी तलाश शुरु कर दी गयी है.मामले में अन्य चार आरोपी भी अदालत में पेश हुए जो जमानत पर हैं. अदालत ने उस्मानी के भाग जाने के बाद आरोप तय करने की प्रक्रिया 25 सितंबर तक टाल दी और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.उस्मानी को लेकर आये पुलिस अधिकारियों ने अपराह्न 3 बजे अदालत को उसके लापता होने के बारे में बताया. जिसके बाद विशेष सरकारी अभियोजक राजा ठाकरे ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने की प्रार्थना की जिसे अदालत ने जारी किया.
विशेष न्यायाधीश ए एल पंसारे ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा, ‘‘यह गंभीर अपराध है. यह आरोपी को अदालत में लाने वाले पुलिस दल की ओर से की गयी लापरवाही है. इसका अन्य मामलों पर भी असर पड़ेगा. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.’’