मुख्यमंत्री ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा : नागर

जयपुर: महिला से दुष्कर्म आरोप के चलते अपने पद से इस्तीफा देने वाले राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री बाबू लाल नागर ने कहा है कि न तो मुख्यमंत्री ने इस्तीफा मांगा और न ही इस सम्बध में मेरी बातचीत हुई है. इस्तीफा मंजूर होने के बाद पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर ने अपने सरकारी आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 6:16 PM

जयपुर: महिला से दुष्कर्म आरोप के चलते अपने पद से इस्तीफा देने वाले राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री बाबू लाल नागर ने कहा है कि न तो मुख्यमंत्री ने इस्तीफा मांगा और न ही इस सम्बध में मेरी बातचीत हुई है. इस्तीफा मंजूर होने के बाद पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर ने अपने सरकारी आवास पर परिवार के साथ संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए जांच प्रभावित होने के लग रहे आरोपों के चलते हुए मैंने बुधवार की रात अपना त्यागपत्र लिखा और गुरुवार को हस्तलिखित त्यागपत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दिया. मैं चाहता ह्रू कि जांच निष्पक्ष हो जिससे असलियत सामने आए.

पूर्व मंत्री नागर ने कहा कि मैं किसी भी एजेंसी से जांच करवाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ भूमि माफिया तथा आपराधिक प्रवृति के लोगों के गिरोह (कोबरा गिरोह) ने षड्यंत्र रचा है.

नागर ने कहा कि जिस महिला ने मुझ पर छेड़छाड़ तथा दुष्कर्म के आरोप लगाए है, उससे मैं बीस..तीस दफे मुलाकात कर चुका हूं लेकिन मुझेनहीं लगा कि उसकी पृष्ठभूमि आपराधिक है. नागर की पत्नी सुनिता नागर ने अपने पति को बेगुनाह बताते हुए कहा कि पहले भी मेरे पति को बदनाम करने की चेष्टा की गई है.

Next Article

Exit mobile version