कोयला फाइल गुम मामले में दो जांच दर्ज

नयी दिल्ली: सीबीआई ने कोयला आवंटन से संबंधित फाइलें कोयला मंत्रालय से गुम होने के मुद्दे की तहकीकात करने के लिए दो जांच दर्ज कीं.सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने दो प्रारंभिक जांच दर्ज की हैं. एक जांच वर्ष 1993 से वर्ष 2005 की अवधि जबकि दूसरी वर्ष 2006 से वर्ष 2009 की अवधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 7:12 PM

नयी दिल्ली: सीबीआई ने कोयला आवंटन से संबंधित फाइलें कोयला मंत्रालय से गुम होने के मुद्दे की तहकीकात करने के लिए दो जांच दर्ज कीं.सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने दो प्रारंभिक जांच दर्ज की हैं. एक जांच वर्ष 1993 से वर्ष 2005 की अवधि जबकि दूसरी वर्ष 2006 से वर्ष 2009 की अवधि के लिए है.’’ सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को गत बुधवार को कोयला मंत्रालय से एक पत्र मिला था जिसमें उन दस्तावेजों की सूची थी जिसका मंत्रालय के रिकार्ड रुम में पता लग गया है. मंत्रालय ने पत्र को शिकायत मानने का आग्रह किया है.’’

सीबीआई प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कर ली गई हैं.’’ बाद में एजेंसी के अधिकारियों ने उन फाइलों का मिलान करने के लिए कोयला मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिनका अभी पता नहीं चला है और जिसके लिए एजेंसी द्वारा व्यापक रुप से जांच की जररत है. सूत्रों ने कहा कि मिलान के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि अलग अलग समूहों में किये कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ी 15..18 महत्वपूर्ण फाइलों का पता नहीं चल पाया है और इससे एजेंसी की जांच प्रभावित हो रही है.

Next Article

Exit mobile version