एनआरआई अनमोल के दोस्तों की जमानत अर्जी खारिज
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एनआरआई अनमोल सरना के चार दोस्तों की जमानत अजिर्यों को आज खारिज कर दिया जिन्हें अनमोल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक वासन ने शिवांक गंभीर, माधव भंडारी, प्रणील शाह और रिदम गिरहोत्र की जमानत अजिर्यों को खारिज कर दिया. ये चारों […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एनआरआई अनमोल सरना के चार दोस्तों की जमानत अजिर्यों को आज खारिज कर दिया जिन्हें अनमोल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक वासन ने शिवांक गंभीर, माधव भंडारी, प्रणील शाह और रिदम गिरहोत्र की जमानत अजिर्यों को खारिज कर दिया. ये चारों 30 सितंबर तक तिहाड़ जेल में हैं.
अदालत ने कल शिवांक और माधव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था वहीं शेष चार आरोपियों प्रणील, रिदम तथा सुरेंद्र पाल (46) व नरेश मिश्र (60) को 17 सितंबर को तिहाड़ भेजा गया. बाली और मिश्र दक्षिण दिल्ली के उस आवासीय परिसर के सुरक्षा गार्ड थे जहां घटना की रात अनमोल और उसके दोस्त पार्टी कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय अनमोल की 13 सितंबर की रात को कालकाजी में साउथपार्क अपार्टमेंट में प्रणील के फ्लैट में एक पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के मुताबिक अनमोल और उसके दोस्तों ने रात करीब 9 बजे प्रणील के कमरे में ड्रग्स लिये थे.
आधी रात के दौरान जब ड्रग्स का नशा चढ़ने लगा तो अनमोल ने कथित तौर पर चिल्लाना और उपद्रव शुरु कर दिया. उसने एक एलसीडी टीवी तोड़ दिया और कुछ अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचाया.