विश्व बैंक से 100 करोड़ की मदद का प्रस्ताव रखेगा आंध्र प्रदेश
हैदराबाद: आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य के च्रकवात प्रभावित जिलों में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए विश्व बैंक से 1000 करोड़ रुपये की मदद मांगने का फैसला किया है.राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. जनसंपर्क मंत्री डी के अरुणा ने बताया कि 2009-10 में लगातार च्रकवातों से […]
हैदराबाद: आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य के च्रकवात प्रभावित जिलों में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए विश्व बैंक से 1000 करोड़ रुपये की मदद मांगने का फैसला किया है.राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. जनसंपर्क मंत्री डी के अरुणा ने बताया कि 2009-10 में लगातार च्रकवातों से तटीय जिलों तथा राज्य के अन्य भागों में भारी तबाही हुई थी.