अधिकारी के पास से दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के ठिकानों पर छापा मारकर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का अनुपातहीन संपत्ति का पता लगाया है.एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के सहायक लेखा अधिकारी पतरुष […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के ठिकानों पर छापा मारकर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का अनुपातहीन संपत्ति का पता लगाया है.एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के सहायक लेखा अधिकारी पतरुष तिर्की के बिलासपुर स्थित मकानों और फार्म हाउस में छापा मारकर दो करोड़, दो लाख 26 हजार रुपए का अनुपातहीन संपत्ति का पता लगाया है.
अधिकारियों ने बताया कि तिर्की के खिलाफ बडे पैमाने पर चल-अचल संपत्ति अजिर्त करने की सूचना प्राप्त होने पर गोपनीय तौर पर सत्यापन कराया गया और तिर्की द्वारा ज्ञात आय के स्त्रोतों से काफी अधिक मात्र में अनुपातहीन संपत्ति अजिर्त करना पाए जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
उन्होंने बताया कि न्यायालय से तलाशी का वारंट लेकर आज तिर्की के निवास और फार्म हाउस में एक साथ छापे की कार्रवाई प्रारंभ की गई.