केरल, दिल्ली, उत्तराखंड के बाद गुजरात में भी मैगी पर बैन, झारखंड-बिहार आज लेगा फैसला

नयी दिल्लीः दिल्ली के बाद उत्तराखंड ने भी मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि झारखंड आज निर्णय लेगा कि इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाय या नहीं. कल दिल्ली सरकार द्वारा मैगी की बिक्री पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगाया गया. इधर ताजा जानकारी के मुताबिक आज गुजरात सरकार ने भी मैगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 4:09 PM

नयी दिल्लीः दिल्ली के बाद उत्तराखंड ने भी मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि झारखंड आज निर्णय लेगा कि इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाय या नहीं. कल दिल्ली सरकार द्वारा मैगी की बिक्री पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगाया गया. इधर ताजा जानकारी के मुताबिक आज गुजरात सरकार ने भी मैगी पर बैन लगा दिया है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नीतिन पटेल ने ट्वीट किया कि गुजरात में मैगी पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य सरकार मैगी नूडल्स (नेस्ले कंपनी का उत्पाद) मामले की जांच कर रही है और प्रयोगाशाला से जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करेगी.उन्होंने जांच रिपोर्ट आज शाम तक प्राप्त हो जाने संभावना जताते हुए कहा कि उसके बाद इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.

कल सेना ने भी मैगी पर बैन लगा दिया. इधर झारखंड संभवतः आज निर्णय लेगा कि इसे बैन किया जाय या नहीं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैगी के सैंपलो की जांच का रिपोर्ट गुरुवार को आना है उसके बाद तय किया जाएगा कि क्या करना है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा कल मैगी को क्लीन चीट दिये जाने के बाद उसने कहा है कि सरकार ने कुछ ताजा नमूने लिये हैं. इसकी जांच के बाद शुक्रवार को इस बारे में फिर से विचार किया जाएगा.

गौरतलब है कि मैगी के नमूनों में शीशा की मात्रा पायी गयी है. और मेडिकल के विशेषज्ञों का मानना है कि मैगी के अत्यधिक सेवन से किडनी, हड्डी और तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचता है. यह विशेषकर बच्चों के लिए काफी नुकसानदेह है. इससे बच्चों के सुनने की क्षमता प्रभावित होती है.

पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया था साथ ही इसके विज्ञापन में नजर आने वाले सितारे अमिताभ बच्च्न, माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी.

लगातार आ रही जांच रिपोर्ट के बाद देश भर में मैगी की मुसीबत बढ़ गई है, वहीं मामले में केंद्र सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को मामले में अधि‍कारियों की बैठक बुलाई है.

Next Article

Exit mobile version