7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल नहीं महज चार साल में दिल्ली को बदल देंगेः अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज वादा किया कि दिल्ली को महज चार साल में एक विश्व स्तरीय शहर बनाया जायेगा. लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नौकरियों में कटौती के बिना प्रौद्योगिकी को अपनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया. मध्य दिल्ली के काली बाडी मार्ग पर यांत्रिक रुप […]

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज वादा किया कि दिल्ली को महज चार साल में एक विश्व स्तरीय शहर बनाया जायेगा. लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नौकरियों में कटौती के बिना प्रौद्योगिकी को अपनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

मध्य दिल्ली के काली बाडी मार्ग पर यांत्रिक रुप से सडक साफ करने की मशीन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने चुनाव में कहा था, हम दिल्ली को विश्व के सर्वोत्तम शहरों में से एक बनायेंगे. उन्होंने कहा, यदि हमें जनता और कामगारों का प्रेम और समर्थन मिलता रहा तो पांच साल नहीं हम महज चार साल में दिल्ली को एक विश्व स्तरीय शहर बना देंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीएमसी द्वारा यांत्रिक रुप से सडक साफ करने की मशीन का इस्तेमाल प्रायोगिक रुप से किया जा रहा है तथा यदि यह सफल साबित हुआ तो राष्ट्रीय राजधानी में 1260 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी की सडकों की भी इसी तकनीक से सफाई करवायी जायेगी.

इन मशीनों के जरिये धूल के कणों से होने वाले प्रदूषण से निबटने में मदद मिलेगी जो दिल्ली सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है. केजरीवाल ने कहा, हम देखेंगे कि यह कितना सफल रहा.

यदि यह सफलत साबित हुआ तो हम अगले चरण में दिल्ली में 1260 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूड की सडकों की यांत्रिक सफाई करवायेंगे. बहरहाल, मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि यांत्रिक रुप से सफाई का काम शुरु होने से किसी सफाई कर्मी की नौकरी नहीं जायेगी.

उन्होंने कहा, यह एक स्थिति है लेकिन इसके कारण किसी की नौकरी नहीं जानी चाहिए. देश में पहले से ही बहुत बेरोजगारी है. लेकिन जब तक मैं यहां हूं आश्वस्त रहिये कि किसी की नौकरी नहीं जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें