श्रद्धांजलि सभा से भिंडरावाले का पोस्टर हटाने पर भड़के सिख युवकों का हिंसक प्रदर्शन, एक की मौत, छह घायल
जम्मू में आतंकवादी भिंडरावाले के पोस्टर को हटाने के विरोध में सिख समुदाय ने भारी प्रदर्शन किया. प्रदर्शन इस कदर हिंसक हो गया कि एक व्यक्ति को अपनी जान भी गंवानी पड़ गयी. ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान मारे गये सिख उग्रवादी जनरैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर एक कार्यक्रम के दौरान लगाया गया था.वहां से पुलिस […]
जम्मू में आतंकवादी भिंडरावाले के पोस्टर को हटाने के विरोध में सिख समुदाय ने भारी प्रदर्शन किया. प्रदर्शन इस कदर हिंसक हो गया कि एक व्यक्ति को अपनी जान भी गंवानी पड़ गयी. ऑपरेशन ब्लूस्टार के दौरान मारे गये सिख उग्रवादी जनरैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर एक कार्यक्रम के दौरान लगाया गया था.वहां से पुलिस ने पेास्टर हटा दिया.
इसको लेकर जारी प्रदर्शन में 2000 सिख युवकों और पुलिस के बीच संघर्ष में आज दो पुलिस वाले घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि छह जून को भिंडरावाले की पुण्यतिथि से पहले समुदाय के एक संगठन द्वारा लगाये गये खालिस्तानी नेता के पोस्टरों को हटाये जाने के खिलाफ लाठियों और कृपाणों से लैस सिख युवक सतवारी आरएस पुरा रोड पर इकट्ठा हुए और यातायात अवरुद्ध किया. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोडे.
पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुछ सिख युवकों ने सतवारी में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग रोकने का प्रयास किया. खबरों के मुताबिक इनमें से कुछ ने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाये. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और प्रदर्शनकारियों से सडक से अवरोधक हटाने को कहा लेकिन सिख युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक भीड को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और आंसूगैस के गोले छोडे गये.
पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि हालात तनावपूर्ण हैं और कुछ लोग जम्मू के हालात को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा पहली बार देखा गया है कि किसी मारे जा चुके खालिस्तानी नेता के पोस्टर जम्मू में लगाये गये. कल गुरुवार की बात करें तोकुछ सिख युवकों ने तेज धार वाले हथियार से उप निरीक्षक अरुण कुमार पर हमला कर दिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें कई सारे टांके लगे हैं और दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उन्हें जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि एक विशेष संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले सिख समुदाय के कुछ सदस्यों ने यहां के सतवारी-आर एस पुरा रोड पर श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम से पहले भिंडारांवाले और कुछ अन्य उग्रवादी नेताओं के पोस्टर लगाये थे. सतवारी थाने के प्रभारी ने पोस्टर हटा दिये जिसका सिख युवकों ने विरोध किया और सडक पर उतर कर यातायात बाधित कर दिया. प्रदर्शन जल्दी ही अन्य इलाकों में फैल गया. कई जगहों पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपों की सूचना है.
सिखों के एक संगठन विशेष के कुछ सदस्यों ने कल सतवारी आरएस पुरा रोड पर एक श्रद्धांजलि सभा में भिंडरावाले और कुछ अन्य उग्रवादी नेताओं के पोस्टर लगाये थे. सतवारी थाने के प्रभारी ने पोस्टर हटा दिये जिसके बाद सिख युवकों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पोस्टर हटाने को लेकर एसएचओ के निलंबन की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.