एसी रेस्तरां के बिलों पर प्रभावी सेवा कर की दर 5.6 प्रतिशत : वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली: एयरकंडीशंड (एसी) रेस्तरां में खाने के बिल पर प्रभावी सेवा कर की दर अब 5.6 प्रतिशत होगी जो अभी तक 4.94 प्रतिशत थी. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. सरकार ने एक जून से सेवा कर की दर को 12.36 प्रतिशत से बढाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 1:36 AM

नयी दिल्ली: एयरकंडीशंड (एसी) रेस्तरां में खाने के बिल पर प्रभावी सेवा कर की दर अब 5.6 प्रतिशत होगी जो अभी तक 4.94 प्रतिशत थी. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.

सरकार ने एक जून से सेवा कर की दर को 12.36 प्रतिशत से बढाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. एसी होटलों व रेस्तरों पर बिल की राशि के 40 प्रतिशत पर सेवा कर लगता है. पुरानी सेवा कर दरों के हिसाब से यह 4.94 प्रतिशत बैठता था. अब यह 5.6 प्रतिशत बैठेगा.
राजस्व सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ‘‘एसी होटलों व रेस्तरां में खाने व बेवरेज पर 14 प्रतिशत सेवा कर 40 प्रतिशत बिल की राशि के हिसाब से 5.6 प्रतिशत बैठेगा.’’ उन्होंने कहा कि गैर एसी होटलों व रेस्तरांओं में खाने व बेवरेज पर सेवाकर की छूट है.

Next Article

Exit mobile version