बच्चों की मौत के मामले में त्रिपुरा सरकार ने जांच के आदेश दिए
अगरतला: पिछले तीन दिन में जापानी बुखार का टीका लगाए जाने के बाद हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में त्रिपुरा सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव एम. नागाराजू ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है […]
अगरतला: पिछले तीन दिन में जापानी बुखार का टीका लगाए जाने के बाद हुई तीन बच्चों की मौत के मामले में त्रिपुरा सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
राज्य के स्वास्थ्य सचिव एम. नागाराजू ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है लेकिन प्रारंभिक जांच दिखाती है कि उन टीकों में कोई गडबडी नहीं थी. यह संभावना है कि बच्चे किसी अन्य बीमारी से पीडित हों.’’ आधिकारिक खबरों के आधार पर पिछले तीन दिन में पश्चिमी त्रिपुरा जिले के विभिन्न इलाकों में तीन बच्चों की मौत हो गई थी और पांच अन्य बीमार पड गए थे.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ये मौतें उस इलाके में जापानी बुखार के टीकाकरण अभियान चलाने के बाद हुई थीं. अधिकारी ने बताया कि समिति एक हफ्ते के भीतर इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.