एक रैंक, एक पेंशन : पूर्व सैनिकों का समूह हडताल करेगा
नयी दिल्ली: पूर्व सैनिकों के एक समूह ने ‘एक रैंक एक पेंशन’ की मांग करते हुए 15 जून से क्रमिक हडताल करने का निर्णय किया है. सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने जबकि हडताल स्थगित करने की अपील अपील की थी. मेजर जनरल सतबीर सिंह (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में समूह ने आज सेना मुख्यालय में सुहाग […]
नयी दिल्ली: पूर्व सैनिकों के एक समूह ने ‘एक रैंक एक पेंशन’ की मांग करते हुए 15 जून से क्रमिक हडताल करने का निर्णय किया है. सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने जबकि हडताल स्थगित करने की अपील अपील की थी. मेजर जनरल सतबीर सिंह (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में समूह ने आज सेना मुख्यालय में सुहाग से मुलाकात की.
सिंह ने बताया, ‘‘हमने उनसे मुलाकात कर सरकार तक इस आग्रह को पहुंचाने का आग्रह किया कि ओआरओपी की कई परिभाषाएं नहीं हो सकतीं जैसा कि सरकार के विभिन्न लोग कह रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख न केवल कार्यरत सैनिकों के कल्याण के लिए जिम्मेदार हैं बल्कि पूर्व सैनिकों के कल्याण की जिम्मेदारी भी उनकी है.