केजरीवाल ने यूनेस्को मामले पर केंद्र से संपर्क करने को कहा

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूनेस्को विश्व धरोहर शहर के लिए दिल्ली के नामांकन को वापस लेने संबंधी केंद के फैसले को लेकर आज एक उच्च स्तरीय बैठक की और मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि इस मामले पर विदेश और संस्कृति मंत्रालयों से संपर्क करें. दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 3:23 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूनेस्को विश्व धरोहर शहर के लिए दिल्ली के नामांकन को वापस लेने संबंधी केंद के फैसले को लेकर आज एक उच्च स्तरीय बैठक की और मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि इस मामले पर विदेश और संस्कृति मंत्रालयों से संपर्क करें. दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में केजरीवाल ने विश्व धरोहर शहर की दौड से दिल्ली का नामांकन वापस लेने के मोदी सरकार के कदम पर हैरानी जताई.

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि केंद्र के इन दोनों मंत्रालयों के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर पता करें कि किस कारण से दिल्ली का नामांकन वापस लिया गया है तथा अब क्या संभावना है और आगे क्या किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version