महाराष्ट्र के मंत्री ने अपने विभाग में 1,391 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया
मुंबई: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के राजस्व राज्य मंत्री संजय राठौड ने आज घोषणा की कि वह अपने विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 1,391 पदों पर सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करेंगे. राठौड ने कहा, ‘‘विभाग में 6,239 क्लर्क सह टाइपिस्ट के स्वीकृत पद हैं जिन्हें भरा जाना है. हम इनमें से 504 पदों […]
मुंबई: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के राजस्व राज्य मंत्री संजय राठौड ने आज घोषणा की कि वह अपने विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 1,391 पदों पर सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करेंगे.
राठौड ने कहा, ‘‘विभाग में 6,239 क्लर्क सह टाइपिस्ट के स्वीकृत पद हैं जिन्हें भरा जाना है. हम इनमें से 504 पदों को 12 जुलाई को भरेंगे.’’ उन्होंने कहा कि ग्रामीण राजस्व अधिकारियों के 12,637 स्वीकृत पद भरे जाने हैं जिसमें से 887 पदों को 19 जुलाई को भरा जाएगा. राठौड ने कहा कि पिछले साल से खाली पडे पदों के लिए परीक्षा इन दो तिथियों पर आयोजित की जाएगी और परीक्षा के 24 घंटों के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.