महाराष्ट्र: राकांपा नेता की अगुवाई में भीड़ ने आश्रम में तोड़फोड़ की

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राकांपा के एक नगर सेवक की अगुवाई में भीड ने स्थानीय आध्यात्मिक धर्मगुरु रत्नाकर महाराज के आश्रम में कथित रुप से तोडफोड की और एक लाख रुपये लूट लिए. कुलगांव थाने के अधिकारी पी एस गिरि के अनुसार यह घटना बीती रात हुई जब 20-25 लोगों की भीड ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 3:36 AM
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राकांपा के एक नगर सेवक की अगुवाई में भीड ने स्थानीय आध्यात्मिक धर्मगुरु रत्नाकर महाराज के आश्रम में कथित रुप से तोडफोड की और एक लाख रुपये लूट लिए.
कुलगांव थाने के अधिकारी पी एस गिरि के अनुसार यह घटना बीती रात हुई जब 20-25 लोगों की भीड ने आश्रम पर हमला किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इस भीड की अगुवाई राकांपा के नगर सेवक आशीष दामले कर रहे थे.
गिरि ने कहा कि वहां मौजूद लोगों के साथ हाथापाई भी की गई अरैर भीड ने आश्रम से एक लाख रुपये भी लूट लिए.पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. राकांपा ने दामले को निलंबित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version