सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों की बैठक बुलायी
नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 जून को कांग्रेस शासित राज्यों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में केंद्र सरकार का राज्य सरकारों के प्रति रुख पर निशाना साधा जायेगा. इस बैठक में केंद्र के माध्यम से राज्यों को मिलने वाली सहायता पर चर्चा की जायेगी. इस बैठक की विस्तार से जानकारी देते […]
नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9 जून को कांग्रेस शासित राज्यों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में केंद्र सरकार का राज्य सरकारों के प्रति रुख पर निशाना साधा जायेगा. इस बैठक में केंद्र के माध्यम से राज्यों को मिलने वाली सहायता पर चर्चा की जायेगी.
इस बैठक की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद होंगे. यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में किया जायेगा. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद यह पहला मौका होगा जब राज्यों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकर कांग्रेस पार्टी की रणनीति तैयार करेगी. फिलहाल इस बैठक में केंद्र के असहयोग के अलावा किन – किन मुद्दों पर बात की जायेगी इस पर चर्चा की जा रही है और एजेंडा तैयार किया जा रहा है.