केरल के तट पर ”मानसून” ने दी दस्तक, अगले दो दिन में केरल में भारी बारिश की संभावना
नयी दिल्ली : मानसून ने केरल के तट पर दस्तक दे दी है. चार दिन की देरी के बाद पहुंचते ही यहां बारिश शुरू हो गयी है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल तट पर पहुंचने का आज अनुमान लगाया था. आईएमडी ने कहा था कि केरल में वर्षा […]
नयी दिल्ली : मानसून ने केरल के तट पर दस्तक दे दी है. चार दिन की देरी के बाद पहुंचते ही यहां बारिश शुरू हो गयी है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल तट पर पहुंचने का आज अनुमान लगाया था. आईएमडी ने कहा था कि केरल में वर्षा की गतिविधि बढ गयी है और मानसून किसी भी वक्त राज्य में पहुंच सकता है. केरल में मानसून के पहुंचने को देश में वर्षा के मौसम का विधिवत आगमन माना जाता है.
भारत में मानसून के आगमन की सामान्यत: तारीख एक जून है. मौसम विभाग ने शुरु में कहा कि मानसून 30 मई को केरल तट पर पहुंचेगा लेकिन बाद में उसने अपनी भविष्यवाणी संशोधित करते हुए मानसून के आगमन की पांच जून बताया और इसके लिए उसकी धीमी गति को जिम्मेदार ठहराया.
मौसम विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है कि अगले दो दिन में केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के प्रमुख डीएस पई ने कहा कि मानसून जुलाई के मध्य तक पूरे देश को कवर कर लेगा. अगले 24 घंटे में उत्तर भारत के भी कुछ इलाकों में भी अच्छी बारिश की उम्मीद जतायी जा रही है.