जम्मू में झड़प के हालात को लेकर जितेंद्र सिंह ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से की बातचीत
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जम्मू के हालात के बारे में अवगत कराया जहां सिख समुदाय की तरफ से जरनैल सिंह भिंडरांवाले का पोस्टर हटाने पर विरोध हो रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने बताया कि हालात से निपटने के लिए गृहमंत्री ने […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जम्मू के हालात के बारे में अवगत कराया जहां सिख समुदाय की तरफ से जरनैल सिंह भिंडरांवाले का पोस्टर हटाने पर विरोध हो रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने बताया कि हालात से निपटने के लिए गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर सरकार को हर संभव सहायता देने की पेशकश की है.
जितेंद्र सिंह ने बैठक के बाद यहां बताया, राजनाथ सिंह ने भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से बात की और जरुरत पडने पर पर्याप्त संख्या में सैन्य बलों के कर्मियों को भेजने की पेशकश की. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा. बैठक में गृह सचिव एल सी गोयल भी थे.
जम्मू से भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह राज्य के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. उन्होंने कहा, जम्मू में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुयी, जिसके बाद हुई झडप में व्यक्ति हताहत हुए, यह हमारे लिए बडी चिंता की बात है. भिंडरांवाले का पोस्टर हटाये जाने के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शनों के आज तीसरे दिन जम्मू में बडी संख्या में सिख युवक सडकों पर उतर आए. पुलिस के साथ झडप में एक युवक की मौत हो गयी थी और सात अन्य घायल हो गए.