बारिश कम हुई तो किसानों को डीजल और बिजली पर सब्सिडी देगी सरकार

नयी दिल्ली : सरकार ने मानसून कमजोर के कमजोर रहने पर किसानों को राहत देने की घोषणा की है. सरकार कि ओर से आज कहा गया है कि मानसून कमजोर रहने से फसलें प्रभावित होने की स्थिति में वह डीजल और बिजली पर सब्सिडी देगी इतना ही नहीं बीजों पर भी किसानों को सब्सिडी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 4:18 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने मानसून कमजोर के कमजोर रहने पर किसानों को राहत देने की घोषणा की है. सरकार कि ओर से आज कहा गया है कि मानसून कमजोर रहने से फसलें प्रभावित होने की स्थिति में वह डीजल और बिजली पर सब्सिडी देगी इतना ही नहीं बीजों पर भी किसानों को सब्सिडी की पेशकश सरकार करेगी. इस संबंध में आज कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने जानकारी दी.आपको बता दें कि आज मॉनसून ने चार दिन देरी के बाद केरल के तट पर दस्तक दे दी है.

सिंह ने भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि हम सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए पिछले साल की तरह डीजल, बिजली व बीज पर सब्सिडी की पेशकश करेंगे. सिंह ने आज यहां भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. विभाग ने इसी सप्ताह कहा था कि इस साल मानसून कमजोर रहने का अनुमान है. इससे सूखे की आशंका गहरा गई है. बैठक में बिजली, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, खाद्य व उर्वरक मंत्रालयों के अधिकारी भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि सरकार सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. कमजोर मानसून की स्थिति से निपटने के लिए हर विभाग में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
किसानों को दी जा सकती है सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली
सूत्रों की माने केंद्र 10 रुपये प्रति लीटर की डीजल सब्सिडी इस साल भी जारी रख सकता है. वहीं विभिन्न योजनाओं के तहत बीजों पर सब्सिडी 50 प्रतिशत तक हो सकती है. इसी तरह किसानों को सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली दी जा सकती है. इसी सप्ताह सिंह ने कहा था कि केंद्र 580 जिलों के लिए आपात योजना के साथ तैयार है. वह हालात से निपटने के लिए राज्यों व कृषि शोध संस्थानों के साथ संपर्क में है.

Next Article

Exit mobile version