जम्मू : सिख प्रदर्शनकारियों ने किया निषेधाज्ञा का उल्लंघन , एक पुलिसकर्मी को चाकू मारा
जम्मू : जम्मू में आज स्थिति तनावपूर्ण रही और सिख युवकों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लगातार तीसरे दिन विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, एक और पुलिसकर्मी को चाकू मारा गया तथा उसकी एके राइफल छीन ली गई. प्रदर्शनकारियों ने आज कश्मीर के अलावा पुंछ, राजौरी और जम्मू संभाग के अन्य […]
जम्मू : जम्मू में आज स्थिति तनावपूर्ण रही और सिख युवकों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लगातार तीसरे दिन विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, एक और पुलिसकर्मी को चाकू मारा गया तथा उसकी एके राइफल छीन ली गई.
प्रदर्शनकारियों ने आज कश्मीर के अलावा पुंछ, राजौरी और जम्मू संभाग के अन्य इलाकों में जम्मू में कल झडपों में एक युवक की मौत को लेकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों सिखों ने कल खालिस्तानी उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टरों को हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था और सडकें अवरुद्ध की थी. निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए सिख युवकों ने आज तीसरे दिन जम्मू, कठुआ, पुंछ और राजौरी जिलों में सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया.
जम्मू में प्रदर्शनकारियों ने दिगियाना, गंगयाल, कनाल, तालाब तिलू, रेहाडी, बख्शीनगर, नरवाल और गोले गुजराल क्षेत्रों में प्रदर्शन किया. सिखों के समूह ने जम्मू-पठानकोट राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया और टायर जलाए. जम्मू में सडकें सूनी रहीं और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को भी जम्मू में अवरुद्ध कर दिया गया. क्षेत्र के कई जिलों में कॉलेज एवं विद्यालय भी बंद रहे.
जम्मू शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है और अधिकारियों ने स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई. हिंसक झडपों के बाद कल देर रात सेना ने जम्मू के इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया.
पूरे जम्मू जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई थी जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एक साथ एक स्थल पर जमा होने पर रोक है. सतवाडी – रानीबाग – गडीगढ – आरएसपुरा क्षेत्र के हिंसाग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है.
इस बीच, पूर्वी जम्मू के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद रफीक ने कहा कि कल देर रात जम्मू शहर के गंगयाल क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला किया और उसकी एके राइफल लेकर भाग गये. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्वी जम्मू के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद रफीक के निजी सुरक्षा अधिकारी कांस्टेबल जोगिंदर पाल को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार है.
अधिकारी ने कहा, हमने आज दोपहर कुछ लोगों से एके राइफल बरामद कर ली है और एक मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारियां भी होंगी. बुधवार के बाद इस तरह का यह दूसरा मामला है. इससे पहले बुधवार को धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक सिख प्रदर्शनकारी ने उपनिरीक्षक अरुण कुमार पर हमला कर दिया था. जीएमसी अस्पताल में उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
जम्मू क्षेत्र के पुंछ में बंद का आह्वान किया गया जहां सभी धर्मों के नेता धरने पर बैठे और उन्होंने पुलिस गोलीबारी में युवक की मौत की निंदा करते हुए शांति का आह्वान किया. खबरों में कहा गया कि कठुआ और उधमपुर में जम्मू-पठानकोट के बीच बसे राजौरी, राजबाग, हतली मोड और लखीपुर में प्रदर्शन और धरने हुए. राजमार्ग पर दो तीन घंटों के लिए यातायात प्रभावित रहा.
समुदाय के सदस्यों ने कश्मीर में भी युवक की मौत को लेकर कई स्थानों पर प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने कहा कि लाल चौक के पास अमीरा कदम और प्रेस कॉलोनी में प्रदर्शन हुए. उत्तरी कश्मीर के बारामूला और दक्षिण क्षेत्र में बसे अवंतीपुरा में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने अवंतीपुरा में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को अस्थायी रुप से अवरुद्ध किया.