लातुर (महाराष्ट्र) : लातूर जिले में 25 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसे आग के हवाले कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि अपनी शिकायत में पीडिता ने बताया है कि गुरुवार रात को जब वह शौच के लिए अपने घर से बाहर गई थी तब उसे नजदीक के खेत में खींचकर ले जाया गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.