19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब IRCTC से टिकट बुक कराना होगा और भी आसान

नयी दिल्ली : अब रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुक कराना और आसान होगा. ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए रेलवे ने अपनी क्षमता को अपग्रेड करते हुए उसमें दो नया सर्वर जोड़ा है. अब इस वेबसाइट से प्रति मिनट बुकिंग लगभग दोगुनी हो जायेगी.आइसीआरटीसी की वेबसाइट से प्रतिदिन लगभग 4 लाख ( करीब 2.5 लाख […]

नयी दिल्ली : अब रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुक कराना और आसान होगा. ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए रेलवे ने अपनी क्षमता को अपग्रेड करते हुए उसमें दो नया सर्वर जोड़ा है. अब इस वेबसाइट से प्रति मिनट बुकिंग लगभग दोगुनी हो जायेगी.आइसीआरटीसी की वेबसाइट से प्रतिदिन लगभग 4 लाख ( करीब 2.5 लाख पीएनआर ) तत्काल टिकट बनाये जाते है. आइआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि 1 जून को उच्च क्षमता वाले दो सर्वर लगाये गये हैं . इससे तत्काल टिकट की बुकिंग क्षमता 7200 टिकट से बढ़कर 14,000 प्रति मिनट हो जायेगी.

आइआरसीटीसी के अध्यक्ष डॉ ए के मिनोचा के अनुसार इससे तत्काल टिकट बुक कराना आसान होगा. उन्होंने बताया कि देश में कुल रेलवे टिकटों का 54 प्रतिशत आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया जाता है, इसको देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. दुनिया में यह दूसरी सबसे व्यस्त वेबसाइट है. इसके जरिये प्रतिदिन 5.5 से 6 लाख टिकट बुक कराये जाते हैं और प्रति मिनट 14,800 टिकटों की मांग रिकार्ड की गयी है. आइआरसीटीसी ने 2002 में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें