आज होगी माकपा केंद्रीय समिति की बैठक, बिहार और बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा
नयी दिल्ली: माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक आज होगी जिसमें सांगठनिक जिम्मेदारियों के बंटवारे को अंतिम रुप दिया जाएगा और बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि अपनी दो दिवसीय बैठक के दौरान पार्टी पूर्ण अधिवेशन की समयतालिका भी […]
नयी दिल्ली: माकपा की केंद्रीय समिति की बैठक आज होगी जिसमें सांगठनिक जिम्मेदारियों के बंटवारे को अंतिम रुप दिया जाएगा और बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी पर चर्चा की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि अपनी दो दिवसीय बैठक के दौरान पार्टी पूर्ण अधिवेशन की समयतालिका भी तय करेगी.
केंद्रीय समिति के एक सदस्य ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘हम पार्टी कांग्रेस में स्वीकृत राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और सीताराम येचुरी के महासचिव पद पर आसीन होने के लिए भूमिकाओं का विभाजन करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन प्रमुख मुद्दों पर हम चर्चा करेंगे उनमें बिहार और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की हमारी तैयारियां हैं जो क्रमश: इस साल और अगले साल होने जा रहे हैं.’’
उन्होंने बताया कि 91 सदस्यीय केंद्रीय समिति पूर्ण अधिवेशन की समयतालिका पर भी चर्चा करेगी. माकपा इस साल इसका आयोजन करना चाहती है. इससे पहले माकपा का पूर्ण अधिवेशन 1978 में पश्चिम बंगाल के साल्किया में हुआ था.