102 साल की वृद्ध महिला ने चुनाव जीतकर बनाया रिकार्ड

बेंगलुरू : जिस उम्र में लोग अपने जीवन से ऊब जाते है और शरीर अशक्त हो जाता है, उम्र के इस दहलीज में आकर 102 वर्ष की वृद्ध महिला ने ना केवल सिर्फ चुनाव जीता, बल्कि अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का संकल्प भी लिया है. चामराजनगर जिले के कोलेगाह तालुक स्थित दोड्डहलसुरु गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 1:15 PM

बेंगलुरू : जिस उम्र में लोग अपने जीवन से ऊब जाते है और शरीर अशक्त हो जाता है, उम्र के इस दहलीज में आकर 102 वर्ष की वृद्ध महिला ने ना केवल सिर्फ चुनाव जीता, बल्कि अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का संकल्प भी लिया है.

चामराजनगर जिले के कोलेगाह तालुक स्थित दोड्डहलसुरु गांव की गौतम्मा ने ग्राम पंचायत के चुनाव में सफलता हासिल कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. दोड्डम्मा उपनाम से चर्चित गौतम्मा पहली बार कोई चुनाव लड़ रही थी. हालांकि उनके पति 30 सालों तक लगातार गांव के मुखिया रहे. गौतम्मा का कहना है कि वो अपने गांव को आदर्श गांव बनाना चाहती है और अपने पति के सपने को पूरा करना चाहती है.

गौतम्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्विंदी नीलमा को 160 वोटों के अंतर से हराया था. 102 साल की गौतम्मा ने जब चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा तो कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया लेकिन वो वोट मांगने के लिए सबके घर गयी.गौतम्मा ने राज्य में सबसे ज्यादा उम्र में चुनाव जीतने का रिकार्ड बनाया. 6 बेटियों और एक बेटे की मां गौतम्मा के 20 नाती -पोते है. उनके पति हवालनायका का कई साल पहले निधन हो गाया और वो लगातार 30 सालों तक मुखिया रहे है.

Next Article

Exit mobile version