योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री- उपराज्यपाल के बीच टकराव को बताया अहम का मामला
वाराणसी: दिल्ली में मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल के बीच बढते टकराव को ‘अहम’ का मामला बताते हुए आप के निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वास्तविक मुद्दों से बेहद अपरिपक्व तरीके से निपटने के लिए निशाना साधा. शीर्ष नेतृत्व के साथ मतभेद सरेआम होने पर आप से बाहर किये जाने के बाद राजनीतिक मुहिम […]
वाराणसी: दिल्ली में मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल के बीच बढते टकराव को ‘अहम’ का मामला बताते हुए आप के निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वास्तविक मुद्दों से बेहद अपरिपक्व तरीके से निपटने के लिए निशाना साधा.
शीर्ष नेतृत्व के साथ मतभेद सरेआम होने पर आप से बाहर किये जाने के बाद राजनीतिक मुहिम ‘स्वराज अभियान’ चलाने वाले यादव ने यह भी कहा कि अब उन्होंने राजनीतिक दल नहीं बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह आप पर फोकस नहीं कर रहे हैं जो महज एक क्षेत्रीय पार्टी है, बल्कि उनका मंच देश में वैकल्पिक राजनीति को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है और यह बिहार और कुछ अन्य चुनावी राज्यों में कुछ उम्मीदवारों का समर्थन कर सकता है.
आप में घटनाक्रमों से ‘ठगा हुआ’ महसूस कर रहे लोगों को उनका संगठन एकजुट कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की शक्तियों के मुद्दे पर केजरीवाल ने जो नीति अपनायी है वह प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है.केजरीवाल का नाम लिये बिना यादव ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बहुत वास्तविक मुद्दे को बहुत ही अपरिपक्व तरीके से उठाया जा रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली को पूर्ण राज्य होना चाहिए. दिल्ली की एक निर्वाचित सरकार के पास किसी भी अन्य निर्वाचित सरकार की तरह अधिकारियों की नियुक्ति और स्थानांतरण का अधिकार होना चाहिए. दुर्भाग्य है कि हमारा संविधान और कानून अभी इसकी इजाजत नहीं देता.’’ यादव ने कहा, ‘‘जहां हम थे और जहां हमें होना चाहिए उसमें बदलाव बहुत धैर्य, बातचीत और विनम्रता से होनी चाहिए.’’