आदमी ने सांप को काटा
डिण्डोरी : अभी तक आपने यही सुना होगा कि सांप के काटने से इंसान की मौत हो गई, लेकिन डिण्डौरी जिले के कोहका गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब एक इंसान ने सांप के काटने के बाद गुस्सा होकर उससे बदला लेने के लिये मुंह से काटकर सांप को ही मार डाला.मामला गुरुवार […]
डिण्डोरी : अभी तक आपने यही सुना होगा कि सांप के काटने से इंसान की मौत हो गई, लेकिन डिण्डौरी जिले के कोहका गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जब एक इंसान ने सांप के काटने के बाद गुस्सा होकर उससे बदला लेने के लिये मुंह से काटकर सांप को ही मार डाला.मामला गुरुवार का है जब कोहका में कृष्ण कुमार परस्ते अपने घर में काम कर रहा था. उस दौरान एक सांप ने उसके पैर में डंक मारकर उसे डस लिया.
इसके बाद कृष्ण कुमार को गुस्सा आया और उसने सांप की मुण्डी पकड़ उसे जमीन पर पटक दिया. इसके बाद बदला लेने की नीयत से सांप का सर अपने दांतों से काट लिया.
स्टाफ के सदस्य कृष्ण कुमार को एक जीप में बैठा जिला चिकित्सालय लेकर आये और कृष्ण कुमार को भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया.जब चिकित्सालय में कृष्ण कुमार को अच्छा महसूस हुआ तो वह वापस आया और सांप का विधि विधान से अग्नि संस्कार किया.