साफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी की हत्या की, 13वीं मंजिल से कूद कर जान दी
बेंगलूर : बेंगलूर में एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर चाकू से गोद कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में अपने आवास की 13वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली.शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी है.डीसीपी :दक्षिण: रेवान्ना ने संवाददाताओं से कहा कि मधुसूदन ने कल रात […]
बेंगलूर : बेंगलूर में एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर चाकू से गोद कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में अपने आवास की 13वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली.शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी है.डीसीपी :दक्षिण: रेवान्ना ने संवाददाताओं से कहा कि मधुसूदन ने कल रात झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी जो स्वयं भी एक साफ्टवेयर इंजीनियर थी.
उन्होंने कहा कि गुस्से में मधुसूदन ने चाकू लिया और पत्नी के शरीर को गोद दिया और उसके बाद अपना जीवन खत्म करने के इरादे से पंखे से झूल गया लेकिन रस्सी टूट जाने के कारण ऐसा नहीं कर सका.रेवान्ना ने कहा कि इसके बाद उसने किरासन तेल डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन माचिस नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं कर सका. इसके बाद उसने इमारत की 13वीं मंजिल से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी उस समय इनकी छह वर्षीय पुत्री इसी इलाके में अपने दादा दादी के घर पर थी.