पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल नागर से दुष्कर्म प्रकरण में पूछताछ
जयपुर : राजस्थान पुलिस की सीआईडी के जांच दल ने राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर से एक महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रकरण में कल रात पूछताछ की. पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जांच दल ने नागर और उनके सरकारी आवास पर तैनात कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की. नागर से […]
जयपुर : राजस्थान पुलिस की सीआईडी के जांच दल ने राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर से एक महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रकरण में कल रात पूछताछ की.
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जांच दल ने नागर और उनके सरकारी आवास पर तैनात कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की. नागर से आज फिर से पूछताछ की जा सकती है.
उन्होंने बताया कि जयपुर की एक अदालत में धारा 164 के तहत पीडि़ता का बयान दर्ज कराया जाएगा. जांच दल ने इस संबंध में शुक्रवार को अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खंड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश किया था. अदालत ने पीडि़ता के बयान दर्ज करने के लिए आज शनिवार का दिन तय किया है.
गौरतलब है कि राजस्थान के तत्कालीन डेयरी एवं खादी ग्रामोद्योग राज्य मंत्री बाबू लाल नागर पर जयपुर की एक महिला से अपने सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर गत 11 सितंबर को छेड़छाड़ करने तथा दुष्कर्म करने का आरोप है. अदालत के आदेश पर पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद नागर ने राज्य मंत्री पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था जिसे राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर कल स्वीकार कर लिया था.