हड़ताल से कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित, शोपियां में कर्फ्यू जारी
श्रीनगर : शोपियां में सीआरपीएफ की गोलीबारी में पांच लोगों के मारे जाने के विरोध में कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस द्वारा बुलाई गई हड़ताल के कारण कश्मीर घाटी में आज सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. शोपियां में लगा कर्फ्यू लगातार नौंवें दिन भी जारी रहा. हुर्रियत प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी द्वारा बुलाई गई हड़ताल में दुकानें, […]
श्रीनगर : शोपियां में सीआरपीएफ की गोलीबारी में पांच लोगों के मारे जाने के विरोध में कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस द्वारा बुलाई गई हड़ताल के कारण कश्मीर घाटी में आज सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा. शोपियां में लगा कर्फ्यू लगातार नौंवें दिन भी जारी रहा.
हुर्रियत प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी द्वारा बुलाई गई हड़ताल में दुकानें, कार्यालय, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान और पेट्रोल पंप बंद रहे और सार्वजनिक वाहन सड़कों से गायब रहे.
हालांकि निजी कारें, कैब और ऑटो रिक्शा शहर व अन्य जगहों पर चलते हुए दिखाई दिये.पुलिस ने कहा कि शहर और बड़े नगरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.उन्होंने कहा कि गिलानी, हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक और जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक समेत अधिकतर अलगाववादी नेताओं की नजरबंदी जारी रखी गयी.
इन अलगाववादी नेताओं की कल शोपियां में होने वाली प्रस्तावित रैली से पहले इन्हें नजरबंद कर दिया गया था.शोपियां में हुई सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार नागरिकों समेत पांच लोग मारे गये थे.