पीएम ने कहा घृणा और हिंसा से किसी का भला नहीं होगा
किशनगढ़ (राजस्थान): मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी धर्मों और विचारों के लोगों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें. सिंह यहां किशनगढ हवाई अड्डे की आधारशिला रखने आए थे जो 2016 से संचालित होगा. प्रधानमंत्री ने शिलान्यास के बाद अजमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक सार्वजनिक […]
किशनगढ़ (राजस्थान): मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी धर्मों और विचारों के लोगों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें. सिंह यहां किशनगढ हवाई अड्डे की आधारशिला रखने आए थे जो 2016 से संचालित होगा.
प्रधानमंत्री ने शिलान्यास के बाद अजमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक सार्वजनिक समारोह में कहा, ‘‘घृणा एवं हिंसा के विचारों एवं कार्यों से किसी को लाभ नहीं होगा. हमारे देश में समुदायों, धर्मों और लोगों के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण रहे हैं और हमारे सामने एकमात्र रास्ता इन महान परंपराओं का अनुसरण करना है.’’ उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का भी उदाहरण दिया और कहा कि उनकी शिक्षाएं आज के समय में प्रासंगिक हैं जब देश का कुछ हिस्सा सांप्रदायिक तनाव का सामना कर रहा है.